बारा–२ से निर्वाचित जसपा अध्यक्ष यादव आज ले रहे है सांसद पद का शपथ
काठमांडू, २ मई । वैशाख १० गते सम्पन्न उपचुनाव में बारा निर्वाचन क्षेत्र नं. २ से निर्वाचित जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव आज सांसद् पद का शपथ ले रहे हैं । सभामुख देवराज घिमिरे समक्ष वह पद तथा गोपनियता का शपथ ग्रहण करेंगे ।
चितवन २ और तनहुँ १ से निर्वाचित दो सांसदों ने गत शुक्रबार ही शपथ लिया है । लेकिन उस दिन यादव अनुपस्थित रहने के कारण कारण उनका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था ।
Loading...