प्रदेश संरचना अर्थतन्त्र समाप्त बनानेवाला भाइरस है, इस को खारीज करना चाहिएः थापा

काठमांडू, २ मई । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा है कि प्रदेश संरचना नेपाल के लिए उपर्युक्त नहीं है, अब इसको खारीज करना ही ठीक रहेगा । उनका कहना है कि देश का अर्थतन्त्र कमजोर होने के पीछे मुख्य कारणों में से संघीय संरचना भी एक है ।
१३४वें अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर राप्रपा निकट श्रमिक संगठन ट्रेड युनियन महासंघ नेपाल (टुकोन) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष थापा ने कहा– ‘संघीयता नेपाल के लिए अर्थतन्त्र समाप्त करनेवाला एक भाइरस है, इसको खारीज कर केन्द्र और स्थानीय सरकार को अधिकार सम्पन्न बनाना होगा ।’
इसीतरह अध्यक्ष थापा ने यह भी कहा कि आज लोकतन्त्र के नाम में लूटतन्त्र है । उनका मानना है कि भ्रष्टाचार का विरोध कर सुशासन का नारे लागनेवाले भी भ्रष्टाचार में ही लिप्त हैं । उन्होंने कहा कि माओवादी शान्ति प्रक्रिया में आया है, उसका स्वागत होना चाहिए, लेकिन शान्ति प्रक्रिया के नाम में ही माओवादी लूट मचाने की प्रयास में है, वह स्वीकार नहीं है । उन्होनें आगे कहा कि अयोग्य लडाकू के नाम में राज्य कोष दोहन नहीं होना चाहिए ।


