Fri. Oct 4th, 2024

नेपाल की अर्थ व्यवस्था का आकार ५३ खरब ८१ अरब

काठमांडू, २ मई । नेपाल की अर्थ व्यवस्था का आकार ५३ खरब ८१ अरब हुआ है । राष्ट्रीय तथ्यांक कार्यालय ने चालू आर्थिक वर्ष २०७९–८० का अनुमानित आर्थिक तथ्यांक सार्वजनिक करते हुए ऐसी सूचना दी है । कार्यालय के अनुसार चालू आर्थिक वर्ष की अन्त तक नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर उपभोक्ता मूल्य में १.१६ प्रतिशत और आधारभूत मूल्य में २.१६ प्रतिशत पहुँचने की अनुमान है । आर्थिक वर्ष समाप्त होने के लिए अब सिर्फ २ महीना बांकी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: