नेपाली क्रिकेट खिलाडी को प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने दिया बधाई
काठमांडू, २ मई । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने एसीसी मेन्स प्रिमियम कप क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी नेपाली खिलाडी को बधाई दिया है । विजयी खिलाडी को शुभकामना देते हुए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने सरकार की ओर से प्रोत्साहन और पुरस्कृत करने का प्रतिबद्धता भी व्यक्त किया है ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कहा है– ‘एसीसी मेन्स प्रिमियम कप क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी खिलाडी को हार्दिक बधाई ज्ञापन करते हुए खिलाडी तथा उनकी योगदान को उच्च सम्मान के साथ सरकार की ओर से प्रोत्साहन और पुरस्कृत करने का प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूँ ।’ प्रधानमन्त्री के निर्देशन अनुसार खेल जितने के बाद उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ और उपप्रधान तथा रक्षामन्त्री पूर्णबहादुर खड्का खेल मैदान कीर्तिपुर पहुँच गए थे ।
एसीसी मेन्स प्रिमियम कप विजेता होते ही नेपाल एसिया कप प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है । आज सम्पन्न फाइनल खेल में नेपाल ने युयई को ७ विकेट ने पराजित किया था । अब नेपाल आगामी सितम्बर में हानेवाला एसिया कप में भारत और पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी ।