संगीतकार संतोष राज सहनी को सांस्कृतिक रत्न पुरस्कार से नवाजा गया
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर । विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर नेपाल फिल्म एण्ड डांस एसोसिएशन ने विभिन्न रचनाकारों को ‘राष्ट्रीय फ़िल्म सांस्कृतिक रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। नेपाल फिल्म एण्ड डांस एसोसिएशन द्वारा हर साल उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाने वाला ‘राष्ट्रीय फिल्म सांस्कृतिक रत्न सम्मान 2080’दिग्गज संगीतकार संतोष राज सहनी को दिया गया है।संतोष राज सहनी ने मधेश प्रदेश में दो दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका हैं।400गीतो के लिए संगीत तैयार किया हैऔर दो दर्जनो नेपाली और भोजपुरी फिल्में ज़ारी की है। संतोष राज सहनी धनुषा ज़िला के कमला नगरपालिकाके निवासी हैं। काठमांडू में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मूवी डांस एसोसिएशन के अध्यक्ष जनक बहादुर कार्की ने कीं प्रमुख अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री झल नाथ खनाल थे। संतोष राज सहनी को सांस्कृतिक रत्न पुरस्कार मिलने पर आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु साह,मौलापुर नगरपालिका के मेयर रिना कुमारी साह सहित कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी हैं।