मंत्री आवासीय परिसर में चला स्वच्छता कार्यक्रम
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर । बुधवार को नेपाल के ख्यातिप्राप्त स्वच्छता दूत धीरेन्द्र साहके नेतृत्व में सिगरेट फैक्ट्री स्थित मंत्री आवासीय परिसर में स्वच्छता अभियान चलायी गयी। मधेश प्रदेश के वन , वातावरण मंत्री सुनीता यादव बिशेष रूप से उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि कचड़ा डस्टबिन ही में डालें। कचड़ा को यथाभावी नहीं फेंके। अगर इसी तरह कचरा के व्यवस्थित होने स्वच्छ जनकपुर, सुंदर जनकपुर बनेगा। वन तथा पर्यावरण मंत्री के निमित्त सचिव अजय जायसवाल, जसपा के नगर अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार,होटल सिटी पार्क के संचालिका हेमता सुवेदी, राजर्षि जनक विश्व बिद्यालय के प्रा.पूनम साह सहित कई लोग उपस्थित थे। सशस्त्र बल के जवानों की भी स्वच्छता अभियान में सहभागिता थीं।


