नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ ने गठन किया उच्चस्तरीय विज्ञ समूह
काठमांडू, ३ मई । नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ ने उच्चस्तरीय विज्ञ समूह गठन किया है । महासंघ के अनुसार अर्थतन्त्र में निजी क्षेत्र की भूमिका को और भी प्रभावकारी बनाना आवश्यक है, इसके लिए आवश्यक सल्लाह और सुझाव के लिए विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए विशेषज्ञों को समेटकर उच्चस्तरीय विज्ञ समूह बनाया गया है ।
विज्ञ समूह में राष्ट्रीय योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डा. गोविन्दराज पोखरेल, नेपाल सरकार के पूर्व सचिव पुरुषोत्तम ओझा, आयोग के पूर्व सदस्य डा. गणेश गुरुङ, शिशिर ढुंगाना, अर्थविद् केशव आचार्य और डा. कल्पना खनाल सदस्य के रुप में हैं । महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रप्रसाद ढकाल के अनुसार महासंघ के लिए आवश्यक और प्रभावकारी सुझाव विज्ञ समूह से अपेक्षित है ।
समूह गठन के बाद आयोजित प्रथम बैठक में देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति, उसके लिए आवश्यक सुधार संबंधी विषय को लेकर विचार–विमर्श हुई है । विज्ञ समूह के सदस्यों ने कहा है कि देश की आर्थिक अवस्था में सुधार लाना है तो केन्द्रीय बैंक और सरकार को निजी क्षेत्र से विश्वास प्राप्त करना होगा ।


