रास्वपा को भी सरकार में लाना चाहिएः नेपाल
कैलाली, ४ मई । नेकपा समाजवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) को भी वर्तमान सत्ता गठबंधन में शामील कराना होगा । आज बिहिबार कैलाली में संचारकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
अध्यक्ष नेपाल का कहा कि रास्वपा को सरकार में लाना है या नहीं ? इस विषय को लेकर प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने उनसे सुझाव मांग किया था । उन्होंने आगे कहा–‘मैने प्रधानमन्त्री से कहा कि रास्वपा को सरकार मे शामील कराना ही ठीक है ।’ उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही इस विषय को लेकर सहमति हो चुकी थी ।