भारत -नेपाल के चिकित्सक आपस में मिलकर काम करें-भारतीय बाणिज्य महादूत
भारत तथा नेपाल के चिकित्सक मिल जुलकर काम करें तो दोनों देशों को फायदा होगा। उपरोक्त बातें शनिवार को जनकपुरधाम में आयोजित भारत -नेपाल चिकित्सक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत श्री नितेश कुमार ने कहीं। नितेश कुमार ने कहा कि मेडिकल तथा मीडिया किसी देश की सीमासे नहीं बंधा है। नेपाल के नागरिक इलाज करवाने के लिए पटना, दरभंगा,बनारस, दिल्ली आदि शहरों में जाते हैं।इसी तरह भारत के खासकर बिहार केसीमावर्ती मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुज्जफरपुर आदि जिलों से बड़ी संख्या भारतीय नागरिक जनकपुरधाम में आंख का इलाज करवाने के लिएआते हैं।धरान में बहुत सेभारतीय इलाज के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल तथा भारत भले ही दो राष्ट्र है लेकिन सांस्कृतिक तथा रीति रिवाज दोनों देशोंमें समान हैं। त्रेता युग से हीरोटी बेटी का संबंध है। कोविड19महामारी में दोनों देशों के डाक्टरों ने जान जोखिम में डालकर रोगियों के जान बचाने का काम किए। नितेश कुमार ने कहा कि भारत नेपाल को स्वास्थ्य, शिक्षा ,परिवहन,पेयजल आदि बुनियादी कार्यों में सहयोग कर रहा है।कोबिड का टीका भारतीय नागरिक से पहले नेपाली नागरिक को उपलब्ध भारत सरकार ने करवायी थी। बिशिष्ट अतिथि पद से वोलते हुएभारतीय मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सहजानन्द सिंह ने कहा कि दोनों देशों के चिकित्सक कुछ समय गरीब रोगियों को दें। आज दोनो देशो में गरीब लोगों को डाक्टरो के फीस के पैसे नहीं है। सरकारी अस्पताल को भी सुव्यवस्थित करने की जरूरत है। भारत के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्म श्री डा.जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज दोनो देशो में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी बृद्धि हो रहीं हैं। धुम्रपान इनका मुख्य कारण है इसलिए इसके लिए जन चेतना जगाने की आवश्यकता है। पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के महाधिवक्ता वीरेन्द्र ठाकुर, प्रादेशिक अस्पताल के निर्देशक डा.प्रमोद कुमार यादव, सहित तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। इस तरह भारत-नेपाल चिकित्सक मंच का भी गठन किया गया।मंच के अध्यक्ष में डा.नवल कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष में पुरूषोत्तम कुमार ठाकुर, सचिव में डा.अजय मिश्र, सहसचिव में राम ज्ञान यादव, कोषाध्यक्ष में डा.रवि पांडेय,सहकोषाध्यक्ष डा.विजय प्रसाद साह मनोनीत किए गए हैं।इसी तरह प्रवक्ता में निशा महासेठ मनोनीत किए गए हैं।डा.रामदेव चौधरी,डा.पंकज साह,डा.विजय साह,डा.विपिन यादव सदस्य मनोनीत किए गए हैं।