शौण्डिक (सूरी)महिला समाज का प्रथम जिला अधिवेशन संपन्न

जनकपुरधाम /मिश्रीलाल मधुकर। शौण्डिक (सूरी) महिला समाज का धनुषा ज़िला का प्रथम अधिवेशन शनिवार को जनकपुरधाम में संपन्न हुयी ।बैठक में बिधाययक सुनीता साह,कंचन बिच्छा, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह,जनकपुर बृहत क्षेत्र विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष जितेंद्र महासेठ, नेपाली कांग्रेस के नेता परमेश्वर महासेठ सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के पुरुष तथा महिला की सहभागिता थीं। बैठक में समाज में एकता, महिला शिक्षा पर जोर, कमजोर मेधावी छात्रों को पढ़ाई में मदद,दहेज उन्मूलन, अंधविश्वास को हटाने सहित कई बिषयों पर चर्चा हुई।


