प्रकृति एवम नदी अधिकार संरक्षण अभियान स्थानीय अभियंता सम्मेलन शुरू
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम के शुभम होटल के सभाकक्ष में प्रकृति एवं अधिकार संरक्षण अभियान स्थानीय अभियंता सम्मेलन सोमवार को शुरु किया गया है। कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त पर्यावरणविद तथा जलसंरक्षण अभियानी डा.चिरंजीवी भट्टराई ने कमला नदी सहित अन्य नदियों के संरक्षण तथा संवर्धन के बारे में जानकारी करवा रहे हैं।इस कार्यक्रम का आयोजक कमला जलाधार संरक्षण अभियान कर रहे हैं। कार्यक्रम में कमला बचाओ अभियान के अध्यक्ष बिक्रम यादव , महासचिव विनोद मेहरा सहित सभी क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक अभियंता भाग ले रहे हैं।


