Thu. Nov 30th, 2023

युवा व्यवसायी राकेश सुराना बने उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष


माला मिश्रा सम्बददाता कोशी प्रदेश । कोशी प्रदेश के बिराटनगर स्थित उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष पद पर युवा व्यवसायी राकेश सुराना निर्बिरोध निर्वाचित हुए है ।नए कार्यसमिति में नंदकिशोर राठी , तिनपैनी ( बरिष्ठ उपाध्यक्ष ) वित्तीय क्षेत्र के लिए राज कुमार गोलछा ( उपाध्यक्ष ) कृषि , ऊर्जा , जलश्रोत क्षेत्र के लिए भोलेश्वर दुलाल (उपाध्यक्ष)रोजगार क्षेत्र लिए बिपीन काबरा ( उपाध्यक्ष ) तथा सुबोध कोइराला कोषध्यक्ष निर्वाचित हुए है । इसके अलावा सुरेन्द्र कुमार गोलछा , पारस लुनिया , सृजन प्याकुरेल ,दीपक कुमार अग्रवाल ,बीरेन्द्र राठी , संतोष भगत ,इंद्र खत्री ,सौरभ सारडा निर्वाचित हुए है । 235 उद्योगी , व्यवसायी मतदाता बाला इस संगठन का अध्यक्ष सहित कार्यसमिति का कार्यकाल दो वर्ष का होता है । निवर्तमान अध्यक्ष सुयस प्याकुरेल ने नवनिर्वाचित कार्यसमिति बधाई और शुभकामना दिया है ।उपरोक्त जानकारी निर्वाचन समिति के ओर से दिया गया है ।

राकेश सुराना



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: