महानगर के कर्मचारी अगर पैसे मांगे तो प्रमाण के साथ बताएं – बालेन साह
काठमांडू, २ जेठ
काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन साह ने अपने कर्मचारियों से अपील की है कि कोई यदि भष्ट्राचार में शामिल है तो उसकी शिकायत प्रमाण सहित करें । काठमांडू के ‘भ्रष्ट कर्मचारी’ बिरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग समेत गए मेयर साह ने टेक्स्ट, ऑडियो, भिडियो सहित की शिकायत देने के लिए एक अलग ही मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया है । मेयर बालेन साह ने कहा है कि हम भष्ट्राचार को होते देख नहीं सकते हैं । खासकर मेरे अधिकार क्षेत्र काठमांडू महानगर पालिका कार्यालय में यदि किसी कर्मचारी ने किसी प्रकार से पैसे की मांग की है तो प्रमाण सहित हमें सम्पर्क करें । आपके पास जो भी प्रमाण है उसे दिखाएं । बिना प्रमाण के आरोप भी न लगाएं , किसी पर भी बिना प्रमाण के आरोप नहीं लगाएं । उन्होंने कहा कि अब आगे से मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध करवाऐंगे ‘ साथ ही आप सभी ९८६३९२०११ में व्हाटस एप पर प्रमाण सहित इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं । इस मोबाइल पर जो भी बातें बताई जाएगी उसका नाम गोप्य रखा जाएगा । मैंने यह मोबाइल केवल इसी काम के लिए लिया है ।