बाँके जिला के खजुरा में “कथा सुनौ र सुनाऔ” कार्यक्रम
नेपालगन्ज/(बाँके) । पवन जायसवाल । बाँके जिला के खजुरा में कल्पना फाउण्डेशन, नेपाल के आयोजन में कथा सुनौ र सुनाऔ कथा वाचन तथा समीक्षा कार्यक्रम बैशाख ३१ गते आइतवार सम्पन्न हुआ है ।
कल्पना फाउण्डेशन नेपाल की अध्यक्ष कल्पना पौडेल जिज्ञासु की अध्यक्षता में और वरिष्ठ कथाकार तथा नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के पूर्व सदस्य सचिव सनत कुमार रेग्मीको प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ है ।
वह कार्यक्रम में नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के प्राज्ञ सदस्य शशीराम कार्की, काव्य विभाग के सदस्य मणि अर्याल, खजुरा प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उप–कुलपति डा इन्द्र बहादुर भण्डारी, शिक्षाविद् जीत बहादुर शाह, साहित्यकार खगेन्द्र गिरि कोपिला भारत उत्तर प्रदेश उर्दू साहित्यकार तथा अन्जुमन शाहकारे उर्दु उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शारीक रब्बानी के विशेष उपस्थिति रही थी और ज्ञानोदय बहुमरखी पब्लिक क्पाम्पस खजुरा की प्रमुख तथा साहित्यकार चरित्रा शाह, अधिवक्ता तथा साहित्यकार भीम बहादुर शाही, बोधराज प्याकुरेल, गीता अर्याल गोविन्द प्रसाद पाण्डे, लक्ष्मी बस्याल, मान बहादुर भण्डारी, ईन्दिरा गौतम, हिमाल पौडेल सापकोटा, बिमला ज्ञवाली, प्रियंका वैश्य, विनोद श्रीवास्तव, कमल कुमार चौधरी, लक्ष्मी महतरा, तिला पाण्डे लगायत ३५ से अधिक लोगों की सहभागिता रही थी ।
वह कार्यक्रम में कल्पना फाउण्डेशन नेपाल के संरक्षक ऋषिराम सापकोटा ने स्वागत मन्तब्य व्यक्त किये थे । कल्पना फाउण्डेशन नेपाल की अध्यक्ष कल्पना पौडेल जिज्ञासु की जन्मदिन उसी दिन पडी थी वह अवसर पर पहले चरण में केक कटकर सभी लोगों ने जन्म दिन की शुभकामना प्रदान किये थे । विश्व नेपाली साहित्य महासंघ लुम्विनी प्रदेश के अध्यक्ष लेक प्रसाद प्याकुरेलद्वारा सञ्चालित वह कार्यक्रम की दूसरी चरण में स्रष्टाओं ने अपनी अपनी कथा वाचन किये थे । कथा की समीक्षा सनत कुमार रेग्मी, डा इन्द्र बहादुर भण्डारी, शशीराम कार्की, जीत बहादुर शाह, खगेन्द्र गिरी कोपिला लगायत स्रष्टाओं ने वाचन किया कथाओं की समीक्षा सहित और थप सुझाव भी दिये थे ।