हमें सचेत होकर आगे बढ़ना होगा – ओली
काठमांडू, ३ जेठ

नेकपा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि देश की अवस्था अब और नहीं बिगड़ने देना है इसलिए सचेत होकर हमें आगे बढ़ना होगा । मदन भण्डारी और जीवराज आश्रित को स्मरण करते हुइ उन्होंने कहा कि मदन भण्डारी के विचारों के सान्दर्भिकता को समझना आवश्यक है ।
“आज जेठ ३ गते, जननेता मदन भण्डारी और जीवराज आश्रित का स्मृति दिवस के अवसर पर ओली ने अत्यन्त ही श्रद्धाभावपूर्ण उच्च सम्मान अर्पण करते हुए कहा कि आज ही दिन हमने जननेता भण्डारी और कुशल संगठक जीवराज आश्रित को खो दिया था । जननेता मदन भण्डारी के विचारों के सान्दर्भिकता को जानना,समझना आवश्यक है । साथ ही समाज में आदर्श का क्या महत्व होता है ?इन बातों की ओर ध्यान जाना आवश्यक है । अब मनन करने का समय आ गया है कि हमें देश के बारे में सोचना चाहिए । देश की अवस्था को और नहीं बिगड़ने देना है । इसी सोच के साथ अब आगे बढ़ने का सभी से आग्रह किया है ।


