मनसा देवी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन
मनसा देवी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन। जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।पुरी के पीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती की जन्म भूमि जनकपुरधाम से 40किलोमीटर दूर मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड के हरिपुर बक्सी टोल में नवनिर्मित भव्य भगवती मनसा देवी मंदिर में भव्यप्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। 16मईसेशुरु प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24मई को समापन होगा।24मई को पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा मनसा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।इस दौरान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के वेद विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा.विद्धेश्वर झा जी यज्ञाचार्य की अगुवाई में श्री शत चण्डी यज्ञ का आयोजन किया गया है।इसी तरह सतीश चन्द्र झा (सूरत)के द्वारा भागवत कथा वाचन किया जा रहा है।इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए मधुबनी, दरभंगा जिला के अलावा नेपाल से भीलोग पहुंच रहे हैं। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रोशन दास बैष्णव भी 24मई मनसा देवी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।पुरी के जगन्नाथ मंदिर के डिजाइन में मनसा देवी बना है।