सरकार की नीति तथा कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा ही प्रस्तुत
काठमांडू, ५ जेठ
राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल सरकार की नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । उनकी स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं हो पाया है लेकिन राष्ट्रपति के प्रेस सल्लाहकार किरण पोखरेल ने कहा है कि – स्वास्थ्य के कारण राष्ट्रपति सरकार की सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पेश नहीं कर पाऐंगे । इस तरह बातें बाहर आ रही थी लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रही है इसलिए अब वो स्वयं ही सरकार की नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । वो ठीक हैं । इसलिए कोई समस्या नहीं होगी ।
पुष्पकमल दाहाल नेतृत्व की सरकार आर्थिक वर्ष २०८०÷८१ के लिए सरकार नीति तथा कार्यक्रम लाने जा रही है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने सरकार द्वारा इस नीति तथा कार्यक्रम लाने के बाद ही प्रतिनिधि सभा के सभामुख देवराज घिमिरे को संसद की तैयारी करने के लिए पहले ही अनुरोध कर चुके हैं ।
राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहली बार पौडेल सरकार की नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले है ।


