सरकार के नीति तथा कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीयसभा की बैठक
काठमांडू, ५ जेठ

सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पेश होने से पहले राष्ट्रीयसभा कीे बैठक बुलाई गई है ।
राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल सङ्घीय संसद् के संयुक्त बैठक को आज ४ बजे सम्बोधन करेंगे उससे पहले राष्ट्रीयसभा की बैठक दोपहर १ बजे होगी । इस बैठक में ‘सङ्घीय संसद की संयुक्त बैठक और संयुक्त समिति (कार्य सञ्चालन) नियमावली २०७५ संशोधन मस्यौदा समिति’ गठन के सबन्ध में प्रतिनिधिसभा से प्राप्त सन्देश की जानकारी कराने का कार्यक्रम है । सङ्घीय संसद् सचिवालय द्वारा सार्वजनिक किए गए सम्भावित कार्यसूची के अनुसार ‘सङ्घीय संसद की संयुक्त बैठक और संयुक्त समिति (कार्य सञ्चालन) नियमावली–२०७५ संशोधन मसौदा समिति में राष्टी«य सभा सदस्यों के मनोनयन सहित समिति’ गठन सम्बन्धि प्रस्ताव को गोपीबहादुर सार्की आछामी प्रस्तुत करेंगे ।
इसी तरह कानून, न्याय तथा संसदीय मामला मन्त्री धनराज गुरुङ ‘मुलुकी संहिता सम्बन्धी कुछ ऐन का संशोधन करने लिए अध्यादेश २०८०’ स्वीकृत करें । यह प्रस्ताव प्रस्तुत करने की कार्यसूची है ।


