अमेरिकी प्रतिवेदन पूर्वाग्रहपूर्ण तथ्यहीन और निराधार है
इसे अवश्य सुनें, क्लिक करें
जलेस्वर । आज जलेस्वर में कई संगठनों द्वारा अमेरिकी प्रतिवेदन का विरोध किया गया । अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाली हिन्दुओं के धार्मिक प्रचार प्रसार पर आए आपत्तिजनक एवं आधारहिन प्रतिवेदन के विरुद्ध जलेश्वर में हिंदूवादी संगठनों एवं नेताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महोत्तरी ३ (ख) के प्रखर तथा समाजवादी नेता चन्दन दुबे जी ने अपना दृढ और स्पष्ट विचार रखते हुए अमेरिकी प्रतिवेदन की घोर निंदा की और नेपाल भारत के सांस्कृतिक वैवाहिक सम्बन्धो की मजबूती पर जोर दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए दुबे ने कहा की हिन्दू हिमालय और बुद्ध से ही नेपाल का वैश्विक पहचान है और इसके संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए हमें किसी से पैसे लेने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की हमने भारतीय माता का दूध पिया है और नेपाली पिता का लहू हमारी रगों में बहता है। हम हिंदुस्तान के हैं और भारत हमारा है और किसी भी प्रकार का षड़यंत्र हमारे बिच के इस सांस्कृतिक पारम्परिक और वैवाहिक सम्बन्ध को समाप्त नहीं कर सकता है दुबे ने कहा।
कार्यक्रम में बोलते हुए विश्व हिन्दू परिषद महोत्तरी के अध्यक्ष ब्रजेश झा ने अमेरिकी प्रतिवेदन को पूर्वाग्रहपूर्ण तथ्यहीन और निराधार करार दिया।
अमेरिका ने उक्त प्रतिवेदन जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी आबद्ध धार्मिक संगठनों द्वारा हिन्दू धर्म जागरण के लिए नेपाली नेताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
हिन्दुओं का ईसाई धर्मान्तरण, ईसाईयों के लिए कब्रिस्तान की असुविधा और गौ हत्या के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही को धार्मिक स्वतंत्रता विरुद्ध बताया है।
गाय नेपाल का राष्ट्रीय पशु है और गौ हत्या क़ानूनन अपराध के श्रेणी में आता है साथ ही नेपाली अपराध संहिता ऐन 2074 में जारी संविधान और कानून के अनुसार धार्मिक और पवित्र स्थलों को क्षति करने पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने पर धार्मिक रीती रीवाजों में अवरोध खड़ा करने पर और धर्म परिवर्तन करवाने पर धर्म सम्बन्धी अपराध और सजा की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद महोत्तरी के अध्यक्ष ब्रजेश झा हिन्दू स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राम दयाल साह जीतेन्द्र सिंह महावीर पासवान विमल सिंह मनोज मिश्र घनश्याम भगत सहित के वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाली हिन्दुओं के धार्मिक प्रचार प्रसार पर आए आपत्तिजनक एवं आधारहिन प्रतिवेदन के विरुद्ध महोत्तरी के जलेश्वर में विश्व हिन्दू परिषद,हिन्दू स्वयंसेवक संघ हिन्दू परिषद नेपाल, हिन्दू सम्राट सेना सहित के हिंदूवादी संगठनों एवं नेताओं के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महोत्तरी ३ (ख़) से प्रदेश सभा के उम्मीदवार रहे प्रखर तथा समाजवादी नेता चन्दन दुबे जी ने अपना दृढ और स्पष्ट विचार रखते हुए अमेरिकी प्रतिवेदन की घोर निंदा की और नेपाल भारत के सांस्कृतिक वैवाहिक सम्बन्धो की मजबूती पर जोर दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए दुबे ने कहा की हिन्दू हिमालय और बुद्ध से ही नेपाल का वैश्विक पहचान है और इसके संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए हमें किसी से पैसे लेने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की हमने भारतीय माता का दूध पिया है और नेपाली पिता का लहू हमारी रगों में बहता है। हम हिंदुस्तान के हैं और भारत हमारा है और किसी भी प्रकार का षड़यंत्र हमारे बिच के इस सांस्कृतिक पारम्परिक और वैवाहिक सम्बन्ध को समाप्त नहीं कर सकता है दुबे ने कहा।
कार्यक्रम में बोलते हुए विश्व हिन्दू परिषद महोत्तरी के अध्यक्ष ब्रजेश झा ने अमेरिकी प्रतिवेदन को पूर्वाग्रहपूर्ण तथ्यहीन और निराधार करार दिया।
अमेरिका ने उक्त प्रतिवेदन जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी आबद्ध धार्मिक संगठनों द्वारा हिन्दू धर्म जागरण के लिए नेपाली नेताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
हिन्दुओं का ईसाई धर्मान्तरण, ईसाईयों के लिए कब्रिस्तान की असुविधा और गौ हत्या के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही को धार्मिक स्वतंत्रता विरुद्ध बताया है।
गाय नेपाल का राष्ट्रीय पशु है और गौ हत्या क़ानूनन अपराध के श्रेणी में आता है साथ ही नेपाली अपराध संहिता ऐन 2074 में जारी संविधान और कानून के अनुसार धार्मिक और पवित्र स्थलों को क्षति करने पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने पर धार्मिक रीती रीवाजों में अवरोध खड़ा करने पर और धर्म परिवर्तन करवाने पर धर्म सम्बन्धी अपराध और सजा की व्यवस्था की गई है।
विदित हो की नेपाल में इनदिनों इसाई और इस्लामिक गतिविधियां जोरों पर है और इन्हीं धर्मान्तरण के कोशिशों को देखते हुए हिंदूवादी संगठनों एवं नेताओं द्वारा हिन्दू जागरण तथा सनातन धर्म जागरण अभियान भी संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद महोत्तरी के अध्यक्ष ब्रजेश झा हिन्दू स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राम दयाल साह, हिन्दू परिषद नेपाल के बलबीर गुप्ता जीतेन्द्र सिंह महावीर पासवान विमल सिंह मनोज मिश्र घनश्याम भगत सहित के वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।


