Fri. Dec 1st, 2023

सरकार द्वारा नीति तथा कार्यक्रम पर जेठ ७ गते से ११ तक होगी चर्चा

काठमांडू, ६ जेठ




आगामी आर्थिक वर्ष २०८०–०८१ के लिए सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नीति तथा कार्यक्रम पर इसी जेठ ७ गते से ११ गते तक चर्चा की जाएगी ।
शुक्रवार राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल द्वारा सरकार की नीति तथा कार्यक्रम वाचन होने के बाद हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में सभामुख देवराज घिमिरे ने इस बारे में जानकारी कराई है ।
सभामुख घिमिरे ने जानकारी दी है कि – सरकार के नीति तथा कार्यक्रम पर चर्चा करने वाले दलीय प्रतिनिधित्व के आधार में भाग लेने के लिए सांसदों को अग्रिम सूचना देनी होगी । इसके साथ ही उस पर संशोधन प्रस्ताव अपनी बातों को रखने वालें सांसदों की सूचना आज सुबह ११ बजे से लेकर २ बजे तक संघीय संसद् सिंहदरबार में सूचना दे सकते हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: