सांसद संजय गौतम ने आमरण अनशन किया समाप्त
काठमांडू, ६ जेठ
बर्दिया क्षेत्र नं १ के प्रतिनिधिसभा सदस्य एवम पूर्वमन्त्री संजयकुमार गौतम ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है ।
शनिवार भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री प्रकाश ज्वाला के साथ ११ बुँदे सहमति होने के बाद सांसद गौतम ने आठवें दिन में अनशन समाप्त किया है । अनशन समाप्त करने के बाद ही उनके स्वास्थ्य अवस्था कमजोर होने के कारण जिला अस्पताल बर्दिया में भर्ना हुए हैं ।
जब्दीघाट पुल निर्माण के साथ अन्य बर्दिया जिला के विभिन्न मुद्दाओं को संसद में उठाने के बाद भी सरकार ने सम्बोधन नहीं किया जिसके कारण ३० वैशाख से ही वो अनशन में बैठे थे । गुलरिया नगरपालिका और बारबर्दिया नगरपालि को जोड़ने वाली जब्दीघाट के पुल को टूटे हुए ७ बर्ष बीतने के बाद भी पुर्ननिर्माण नहीं हो पाने के विषय को लेकर सांसद गौतम ने मुख्य मुद्दा बनाया था ।