रुकुम में भूकम्प का झटका

पूर्वी रुकुम में आज सुबह २ः५९ बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया । राष्ट्रीय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र लैनचौर के अनुसार आज सुबह ४ दशमलव १ रेक्टर स्केल का भूकम्प आया था । इस भूकंप का केन्द्रबिन्दु रुकुम के हुकाम गाँव था । इससे पहले भी बाजुरा जिला के विछिया को केन्द्रविन्दु बनाकर गत वैशाख २१ गते ४ दशमलव १ रेक्टर स्केल का भूकम्प आया था ।



Loading...