Fri. Dec 1st, 2023

नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरण अनुसन्धान प्रतिवेदन आज सौंपी जाएगी

काठमांडू, ८ जेठ



नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरण अनुसन्धान का प्रतिवेदन आज सौंपी जाएगी । जिला प्रहरी कार्यालय, हाल ही गिरफ्तार किए गए लोगों पर हुए अनुसंधान का प्रतिवेदन आज सरकारी वकिल के कार्यालय में सौंपने जा रहा है ।
नेपाली नागरिको को भूटानी शरणार्थी बनाकर अमेरिका भेजने का लोभ देकर करोड़ो की वसूली की गई है । इस प्रकरण में अभी तक ३२ लोगों के संलग्न रहने का निष्कर्ष निकलने के साथ आज ही प्रतिवेदन सौंपी जाएगी ।
इस प्रकरण में पूर्व गृहमन्त्री बालकृष्ण खाण, पूर्व मन्त्री टोपबहादुर रायमाझी, नेपाल सरकार के सचिव टेकनारायण पाण्डेल के साथ ही अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है । लगभग दो महीने से अनुसंधान का काम किया जा रहा था जिसकी प्रारंभिक प्रतिवेदन आज सौंपी जाएगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: