जी–२०के टूरिजम वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से शुरू
काठमांडू, ८ जेठ
जम्मू–कश्मीर के श्रीनगर में जी–२०के टूरिजम वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से शुरू हो रही है । २४ मई तक चलने वाली इस बैठक में पहले दो वर्किंग ग्रुप की बैठकों की तुलना में ज्यादा विदेशी प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है ।
जी–२०के टूरिजम वर्किंग ग्रुप की बैठक में चीन हिस्सा नहीं लेगा । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने चीन के इसमें शामिल नहीं होने का ऐलान किया था । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी प्रकार की जी–२० बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है । उन्होंने कहा था कि – हम ऐसी बैठकों में हिस्सा नहीं लेंगे ।
भारतीय अखवार के मुताबिक सऊदी अरब और तुर्की ने भी १९ मई तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करावाया था । तुर्की ने कश्मीर में अनुच्छेद ३७० हटाने का विरोध करता आ रहा है ।


