पौडेल ने दिया भट्टराई को डिक्सनरी देखने का सुझाव
काठमांडू, ८ जेठ
आगामी आर्थिक वर्ष के नीति तथा कार्यक्रम में ‘जनयुद्ध’ शब्द के विषय को लेकर एमाले तथा माओवादी सांसद के बीच सवाल जबाब चल रहा है । गत शुक्रबार संघीय संसद के दोनों सदन में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने आर्थिक वर्ष २०८०–०८१ का नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किया था । उक्त कार्यक्रम को लेकर ही आज (सोमवार) से प्रतिनिधि सभा में हो रही बहस में एमाले सांसद योगेश भट्टराई तथा माओवादी केन्द्र के सांसद देवेन्द्र पौडेल के बीच सवाल जवाब चल रहा है ।
आगामी आर्थिक वर्ष के नीति तथा कार्यक्रम पर हो रही बहस में भाग लेने वाले सांसद भट्टराई ने जनयुद्ध शब्द के विषय में संविधान निर्माण के क्रम में ब्यापक चर्चा का स्मरण कराते हुए आगामी नीति तथा कार्यक्रम में उक्त शब्द के प्रयोग को लेकर आपत्ति जताई है ।
संविधान निर्माण के बाद जनयुद्ध शब्द का प्रयोग सरकारी दस्तावेज में कही नहीं है इसलिए राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल द्वारा नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय उक्त शब्द का वाचन कराने को लेकर सांसद भट्टराइ ने कांग्रेस की आलोचना भी की है । उनके बाद नीति तथा कार्यक्रम पर बहस करते हुए माओवादी के सांसद पौडेल ने भट्टराई के अभिव्यक्ति प्रति आपत्ति जताते हुए उन्हें डिक्सनरी देखने का सुझाव दिया है ।