जिम्बाब्वे यात्रा के लिए नेपाल की प्रारम्भिक टोली की घोषणा
काठमांडू, ८ जेठ
क्यान ने जिम्बावे यात्रा के लिए २२ खेलाड़ी का नाम सार्वजनिक किया है ।
जारी वर्ष जिम्बाब्वे में आयोजन होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए क्यान ने २२ खेलाडि़यों का नाम सार्वजनिक किया है । नेपाल अपने क्रिकेट इतिहास में ही पहली बार खेलने जा रही है । इस प्रतियोगिता के प्रशिक्षक मोन्टी देसाई ने २२ सदस्यीय प्रारम्भिक टीम की घोषणा की है । प्रारम्भिक टीम के खिलाडि़यों के नाम हैं – रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, ज्ञानेन्द्र मल्ल, कुशल मल्ल, आरिफ शेख, दिपेन्द्रसिंह ऐरी, गुल्सन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, सन्दीप लामिछाने, भीम सार्की, ललित राजवंशी, प्रतिश जिसी, अर्जुन साउद, सन्दीप जोरा, देव खनाल, किशोर महतो, सूर्य तामाङ, कमलसिंह ऐरी, श्याम (मौसम) ढकाल तथा अभिनास बोहरा ।


