Thu. Dec 7th, 2023

ज्ञानेन्द्र शाह का प्रश्न– नया नेपाल यही है ? नेपाल का कोई अस्तित्व नहीं है ?

काठमांडू, ९ जेठ



पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह ने देश की राजनीतिक अवस्था को लेकर अपनी बात कही है । धनगढ़ी में एक कार्यक्रम को सम्बोधिन करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि – क्या नया नेपाल यही है ? नेपाल का कोई अस्तित्व नहीं है ? साथ ही उन्होंने कहा कि – अपने स्वार्थ के लिए सभी दल भोली भाली जनता को मूर्ख बना रहे हैं । लेकिन बहुत दिनों तक यह नहीं चलेगा । धीरे –धीरे दलों के प्रपंच को लोग समझ रहे हैं ।
उन्होंने नया नेपाल को लेकर कटाक्ष भी किया और कहा कि– क्या सच में यह नया नेपाल है ? क्या अग्रगामी परावलम्बी नेपाल यही है ? क्या नेपाल की अपनी कोई अस्तित्व नहीं है ? हम वीर, परिश्रमी तथा स्वाभिमानी नेपाली हैं लेकिन आज हमारी वीरता तथा हमारा स्वाभिमान, श्रम सीप सभी तरह की कुशलता हमसे छीन ली गई है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: