Fri. Dec 1st, 2023

निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर खजुरा के वार्ड नं.–२ में सम्पन्न

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के खजुरा गावँपालिका वार्ड नं.–२ स्थित वार्ड नं.–२ कार्यालय में निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया था ।



‘स्वस्थ नेपाली, समृद्ध नेपाल’ मूल नारा के साथ वह निःशुुल्क आर्युेद स्वास्थ्य शिविर में ४ सौ ११ लोगों ने स्वास्थ्य परिक्षण कराया ।

बाँके जिला के नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.– १० आर्दशनगर चौक के पास रहा नेपालगन्ज आयुर्वेद जनरल हास्पिटल के आयोजन में, खजुरा गाउँपालिका और खजुरा गावँपालिका के वार्ड नं.–२ के समन्वय में निःशुल्क आयुर्वेद शिविर की आयोजन किया गया था ।

पश्चिम नेपाल में पहिली बार निजी क्षेत्र से १५ शैया की आयुर्वेद अस्पताल की स्थापना किया नेपालगन्ज आयुर्वेद जनरल हास्पिटल ने बाँके जिला के विभिन्न स्थान में निःशुल्क रुप में स्वास्थ्य शिविर की आयोजन करते आ रहा है ।

यह भी पढें   दिल्ली में 6 दिसम्बर को होगा ‘भारतीय भाषा उत्सव’ का आयोजन

वह निःशुल्क  आयुर्वेद शिविर की उद्घाटन जेष्ठ ६ गते को खजुरा गावँपालिका के अध्यक्ष डम्बर विक तुफान ने उद्घाटन किया था ।

नेपालगन्ज आयुर्वेद जनरल हास्पिटल के प्रमुख प्रशासकिय अधिकृत प्रभाकर मिश्र ने संचालन किया था वह कार्यक्रम की अध्यक्षता हास्पिटल के प्रमुख एवम् संविधान सभा सदस्य मैकुलाल बाल्मिकी ने किया था ।

उद्घाटन समारोह में पुर्व संघीय मन्त्री एवम् नेपाली कांग्रेस बाँके के पूर्व पार्टी सभापति गजेन्द्र हमाल, पूर्व मन्त्री एवम् ओलम्पियन सुरेन्द्र बहादुर हमाल, नेपाली कांग्रेस बाँके कै पूर्व पार्टी सभापति कृष्णमान श्रेष्ठ, खजुरा गावँपालिका उपाध्यक्ष मन्जु मल्ल, २ नं.–वडा अध्यक्ष धनीराम ओली लगायत लोगों की सहभागिता रही थी ।

यह भी पढें   राप्रपा नेपाल का प्रस्ताव... राजसंस्था और हिन्दू राष्ट्र चाहने वालों का बृहत मोर्चा निर्माण हो

कार्यक्रम कें प्रमुख अतिथि खजुरा गावँपालिका अध्यक्ष डम्बर विक तुफान ने खजुरा के २ नं.–वडा में किया गया निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर ने जनता की स्वास्थ्य स्तर सुधार करने में सहयोग करेगी बताया ।

नेपालगन्ज आयुर्वेद जनरल हास्पिटल के प्रमुख एवम् संविधान सभा सदस्य मैकुलाल बाल्मिकी ने आयुर्वेद आधुनिक समाज में जनताओं की स्वास्थ्य अवस्था को सुधार करने में फलदायी रही है बताया । आयुर्वेद की उपचार सेवा को आम नागरिकों ने विश्वास करने लगे है कहते हुये अब स्तरीय आयुर्वेद सेवाएँ की आवश्यकता बढी ररही है ।

वह निःशुल्क आयुर्वेद शिविर में आये हुये बिमारियों को डा. शिवराज सुवेदी, डा. मनोज यादव, डा. प्रतिक्षा केसी गौतम, खजुरा गावँपालिका नागरिक आरोग्य केन्द्र के प्रमुख कविराज किरण खनाल ने स्वास्थ्य परिक्षण किया था ।

यह भी पढें   पुरातत्व विभाग और लुम्बिनी विकास कोष के प्रति मेयर यादव की आपत्ति

निशुल्क आयुर्वेद शिविर को व्यवस्थित रुप में सम्पन्न करने के लिये खजुरा गावँपालिका वार्ड नं.–२ के अध्यक्ष धनीराम ओली, सचिव तारा प्रसाद अधिकारी, कालपृष्ठ दैनिक के कार्यकारी सम्पादक कमल खत्री, नेपालगन्ज आयुर्वेद जनरल हास्पिटल के कर्मचारी रागिनी थारु, विकास कुसारी, विकास पाण्डे, लक्ष्मी सलामी मगर, केशव केसी, सन्जिव थारु, सम्झना थारु, पदमा थापा लगायत लोगों ने सहयोग किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: