गणतंत्र के प्रति वितृष्णा फैलाने वाले कभी सफल नहीं होंगे : प्रधानमंत्री दहाल

काठमाडौँ । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि गणतन्त्र के विरुद्ध वितृष्णा का प्रयास करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कहा कि लोकतन्त्र का विकल्प और भी सुदृढ लोकतन्त्र और गणतन्त्र का विकल्प उन्नत गणतन्त्र है।



उन्होंनेकहाकि, ‘संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र के प्रति वितृष्णा जगाने और बलिदान पूर्ण संघर्ष से प्राप्त अधिकार को समाप्त करने का कसरत भी हो रहा है । संविधान कार्यान्वयन और शासन सञ्चालन में दिखने वाले कतिपय कमजोरी को आधार बना कर व्यवस्था और प्रणाली के प्रति भ्रम फैलाने वाले तथा वितृष्णा का प्रयास कदापी सफल नहीं होगा।’