राजेश हमाल की शादी सम्पन्न
श्वेता दीप्ति
होटल अन्नपूर्णा में राजेश हमाल की शादी सम्पन्न ।
काठमान्डौ जेष्ठ १० गते अन्ततः राजेशहमाल के ऊपर से कुँवारेपन का ठप्प हट ही गया । नेपाली चलचित्र के नायक राजेश हमाल और धरान सुनसरी की मधु भट्टराई आज विवाह सम्बन्ध में बँध ही गए ।होटल अन्नपूर्णा में आज साढे ग्यारह बजे के शुभ मुहुर्त में उनकी शादी सम्पन्न हुई । नए जोडे को बधाई और शुभकामना ।
Loading...