कोटहीमाई गाउँपालिका के ईन्जिनियर घुस रकम के साथ गिरफ्तार
हिमालिनी सवाददाता रूपन्देही । भैरहवा :अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने कोटहीमाई गाउँपालिका के ईन्जिनियर को घुस रकम के साथ किया गिरफ्तार ।
आयोग के प्रवक्ता भोला दाहाल ने बताया है की कोटहीमाई गाउँपालिका के ईन्जिनियर अरविन्द कुमार यादव ने कोटहीमाई गाउँपालिका वडा नं. ७ अन्तर्गत के सडक पिसिसि और ग्रावेल किये गए कार्य को नापजाँच पश्चात भुक्तानी देने के लिए सेवाग्राही से घुस मांगा था ।
इन्जिनियर अरविन्द कुमार
यादव सेवाग्राही से घुस माग रहे सूचना एवं उजुरी निवेदन के आधार में अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग कार्यालय, बुटवल के टीम ने इन्जिनियर यादव को सेवाग्राही से ४५ हजार रुपया घुस ले चुके अवस्था में उक्त रकम के साथ अपने हिरासत मे लेकर यादव से पूछताछ किया जा रहा है प्रवक्ता दाहाल ने बताया है ।