समाजवादी मोर्चा की बैठक शुरु, सांगठनिक संरचना के बारे में करेंगे निर्णय

काठमांडू, २३ असार
नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के नेतृत्व में समाजवादी मोर्चा की बैठक शुरु हो चुकी है । प्रचण्ड नेतृत्व की माओवादी केन्द्र, उपेन्द्र यादव नेतृत्व की जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, माधवकुमार नेपाल नेतृत्व की नेकपा एकीकृत समाजवादी और नेत्रबिक्रम चन्द नेतृत्व की नेकपा आबद्ध मोर्चा की बैठक शुरु हो गई है ।
बैठक में मोर्चा के संगठन के बारे में निर्णय लिया जाएगा । आज की यह बैठक आलोकनगर, शान्तिनगर में हो रही है ।