NMSRA का ५४ वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ सम्पन्न

औषधि क्षेत्र में कार्यरत बाजार प्रतिनिधि ( Medical representative ः ) के छाता संगठन नेपाल औषधी तथा बिक्री प्रतिनिधि संघ ( ल्ःक् ) का ५४ वां स्थापना दिवस देशभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ है ।
प्रत्येक वर्ष १४ अगस्त की तारीख में संस्था अपनी स्थापना दिवस मनाती आ रही है । इसी अन्तगर्त इस वर्ष भी १४ अगस्त २०८० श्रावण २९ गते सोमवार के दिन नेपाल औषधी तथा बिक्री प्रतिनिधि संघ मेची ईकाइ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया । मेची इकाई के अध्यक्ष श्री बिनोद राजवंशी की अध्यक्षता तथा केन्द्रीय सचिव श्री डुपेन्द्र रिजाल के प्रमुख आतिथ्य तथा केन्द्रीय सदस्य श्री भुपाल निरौला के विशिष्ट आतिथ्य एवं मेची इकाई के सहसचिव ललन कुमार झा के सञ्चालन में मेची ईकाइ द्वारा ट्राफिक प्रहरी के सहयोग एवम् व्यवस्थापन में मनकामना कॉलेज से लोकमार्ग होते हुए परोपकार तथा अनुसन्धान केन्द्र द्वारा संचालित वृद्धाश्रम तक वृहत मोटरसाइकल रैली निकाली गई । वृद्धाश्रम में संस्था के उपाध्यक्ष रोशन चौधरी तथा सहसचिव सर्वेन्द्र राजवंशी के संयोजकत्व में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण तथा औषधी वितरण भी किया गया । जिसमें प्रेसर तथा मधुमेह जाँच सहित अनुभवी चिकित्सक डॉ. उज्ज्वल देव और डॉ. प्रविन मण्डल द्वारा ४० लोगों को निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण तथा औषधी वितरण किया गया ।