धीरेन्द्र शास्त्री मुलाकात करेंगे प्रधानमन्त्री प्रचण्ड से
काठमांडू, २ भादव
धर्मगुरु तथा रामकथा वाचक बागेश्वर बाबा ‘धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री’ आज मुलाकात करेंगे प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से । प्रधानमन्त्री से मिलने के बाद वो शास्वतधाम जाएंगे । शाश्वत धाम में शास्त्री तीन दिन प्रवचन देंगे । जिसके लिए उनका आगमन भादव १ गते को हो चुका है । भादव १ गते को उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन किया । हिन्दू दर्शन के कट्टर समर्थक शास्त्री का विरोध भारत में भी कुछ संचार माध्यम, कुछ राजनीतिकर्मी कर रहे हैं । नेपाल के संचार माध्यमों ने भी उनके नेपाल आने का विरोध किया है । लेकिन जब वो नेपाल पहुँचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया । जब वो पशुपतिनाथ मंदिर गए तो भीड़ देखने लायक थी । सूत्रों के अनुसार जितनी भीड़ शिवरात्रि तथा तीज में होती है उतनी ही भीड़ उन्हें एक नजर देखने के लिए खड़ी थी । लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे । शास्त्री को चौधरी गु्रप ने नेपाल आने का आमंत्रण दिया था । उनके टोली को लाने और रखने का सभी खर्च चौधरी ग्रुप ही करेगी ।