कोशी प्रदेश सभा की बैठक, मुख्यमन्त्री थापा आज लेंगे विश्वास का मत
काठमांडू, ४ भादव
आज कोशी प्रदेश का प्रदेश सभा बैठक होने वाली है । कोशी प्रदेश के मुख्यमन्त्री उद्धव थापा विश्वास मत लेने के लिए यह बैठक होगी । यह बैठक दिन १ बजे बुलाई गई है । तत्कालिन सभामुख को राजिनामा दिलाकर पुनः मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए थापा आज विश्वास का मत लेंगे । लेकिन विश्वास का मत लेने वाले इस बैठक में सभामुख रिक्त होने के बाद बैठक की अध्यक्षता उपसभामुख सिर्जना दनुवार करेंगे । अब दनुवार सभा की अध्यक्षता करेंगे या नहीं इसे लेकर सत्तारूढ़ दल सशंकित है । बैठक से पहले ही नेकपा एमाले और राप्रपा के ८ सांसद ने स्वयं को बीमार कहकर छुट्टी ली हुई है । इससे भी थापा सरकार पर एक संकट सा छाया हुआ है । मुख्यमन्त्री थापा १३ गते तक यदि विश्वास का मत नहीं ले पाऐंगे तो वह स्वतः पदमुक्त हो जाएंगे ।