प्रतिनिधिसभा की बैठक आज तीन बजे
काठमांडू, ६ भादव
प्रतिनिधिसभा की बैठक संघीय संसद भवन,नया बानेश्वर में आज दिन के ३ बजे बुलाई गई है । आज की प्रतिनिधिसभा की बैठक में राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त तय किए गए कार्यभार तथा विधेयक प्रमाणीकरण सम्बन्धी पत्र पढ़कर सुनाया जाएगा । साथ ही प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रीपरिषद कार्यालय से प्राप्त किए गए कार्यभार का भी पत्र पढ़कर सुनाया जाएगा । संघीय संसद सचिवालय ने सार्वजनिक किए गए सम्भावित कार्यसूची अनुसार नकली भूटानी शरणार्थी प्रकरणमा में गिरफ्तार नेकपा एमाले के सांसद (सचिव) टोपबहादुर रायमाझी को निलम्बन किए जाने की जानकारी सभामुख करवाएंगे । साथ ही सांसद सुनील शर्मा के गिरफ्तार और रिहा के बारे में भी संसद को जानकारी देंगे ।
साथ ही ‘बाधा अड्काऊ फुकाउ आदेश’ पेश करने के सिलसिला में कानून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्री धनराज गुरुङ लापता व्यक्तियों के छानबिन आयोग और सत्य निरुपण तथा मेलमिलाप आयोग २०७१ के दफा ४२ के उपदफा २ के अनुसार आयोग के कार्यबिधि को बढ़ाए जाने का भी प्रस्ताव पेश करेंगे ।