Sat. Oct 12th, 2024

शुल्क वृद्धि के विरोध में इन्जिनियरिङ अध्ययन संस्थान के विद्यार्थी ने किया मार्चपास



काठमांडू, ८ भादव
पुल्चोक इन्जिनियरिङ अध्ययन संस्थान के छात्रों ने शुल्क वृद्धि के विरोध में मार्च पास किया है । शुक्रवार को छात्रों ने इन्जिनियरिङ क्याम्पस से माइतीघर तक शुल्क वृद्धि के विरोध में मार्च पास किया है । कुछ दिनों से छात्र इन्जिनियरिङ (बीई) स्नातक तह के शुल्क वृद्धि के विरोध में आन्दोलन करते आ रहे हैं ।
बीई का शुल्क ३ लाख १८ हजार से ७ लाख ७७ हजार कर दिया गया है उसके बाद से ही विद्यार्थी आन्दोलित हुए हैं । गुरुवार को भी अनेरास्ववियु के छात्रों ने डिन कार्यालय के आगे नाराबाजी करते हुए शुल्क वृद्धि का विरोध किया था । आज (शुक्रवार) के विरोध प्रदर्शन में अनेरास्ववियु, नेविसंघ, अखिल क्रान्तिकारी, अनेरास्ववियू के साथ ही अन्य विद्यार्थी संगठनों की भी सहभागिता थी ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: