Tue. Jul 8th, 2025

धरान में निषेधाज्ञा जारी

काठमांडू, ९ भादव
सुरक्षा को देखते हुए सुनसरी जिला प्रशासन कार्यालय ने आज रात १२ बजे तक धरान उपमहानगरपालिका में निषेधाज्ञा जारी की है । शुक्रवार की रात १२ बजे से ही निषेधाज्ञा जारी हो चुकी है । ‘धरान उपमहानगरपालि के क्षेत्र धार्मिक और साम्प्रदायिक, जनस्वास्थ्य सङ्कट तथा शान्ति सुरक्षा के संवेदनशीलता को मध्यनजर राखते हुए सङ्क्रामक रोग ऐन २०२० के दफा ९२० तथा स्थानीय प्रशासन ऐन, २०२८ के दफा ६ के उपदफा ९३० अनुसार तारीख २०८०–०५–०८ रात १२ बजे से २०८०–०५–०९ गते रात के १२ बजे तक निषेधज्ञा जारी रहेगी ।
अत्यावश्यक काम में सुरक्षा निकाय से समन्वय कर, सामूहिक रूप में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा, और प्रदर्शन के साथ ही अन्य किसी तरह के कार्यक्रम नहीं करने के लिए धरान उपमहानगरपालिका क्षेत्र में आने वाले सभी वडा में भी निषेधादेश जारी करने की जानकारी दे दी गई है ।
धरान में हिन्दू इतर के समुदाय बैल काटने और उसका मांस खाने के अधिकार को मांगते हुए पिछले कई दिनों से आन्दोलन में है । देश भर के हिन्दू सम्प्रदाय इस मांग का विरोध करते आ रहे हैं । इसी संदर्भ में आज हिन्दू समुदाय तथा हिन्दू इत्तर समुदाय दोनों द्वारा क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले थे । यह प्रदर्शन नगर में साम्प्रदायिक सद्भाव भड़काने की आशंका करते हुए वहाँ निषेधज्ञा जारी की गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *