Fri. Sep 22nd, 2023

फ्रांस के स्कूलों में अब मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर लगेगी रोक



काठमांडू, ११ भादव
फ्रांस के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के अबाया पहनने पर रोक लगा दी गई है । आमतौर पर कुछ मुसलमान महिलाएं अबाया पहनती हैं । ये देखने में बुर्के जैसा ही होता है लेकिन इसमें महिलाओं का चेहरा ढ़का नहीं होता है । चार सितंबर से यह नियम स्कूल में लागू किए जाएंगे । फ्रांस के सरकारी स्कूलों में साल २००४ से ही हेडस्कार्फ पहनने पर रोक है । शिक्षा मंत्री गैब्रिएल अत्ताल ने फ्रांस के एक टीवी से कहा कि “जब आप क्लासरूम में जाएं, तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोगों को सिर्फ देखने से ही उनके धर्म की पहचान होती हो । मैंने फैसला किया है कि अब स्कूलों में अबाया नहीं पहना जाएगा ।”
फ्रांस के स्कूलों में अबाया पहनने पर महीनों से बहस चल रही थी । इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है । अबाया पहनने वालों की तादाद बढ़ता देख देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर अलग–अलग रुख रखती आ रही थी । दक्षिणपंथी पार्टियां जहाँ अबाया को बैन करने पर जोर देती आई है तो वहीं वामपंथी पार्टियां इस प्रतिबंध की वजह से मुसलमान महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के हनन को लेकर चिंता जाहिर करती रही हैं । साल २०१० में फ्रांस ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्के को प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे वहाँ रह रहे ५० लाख मुस्लिमों की आबादी के बीच खासी नाराजगी देखने को मिली थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: