प्रादेशिक अस्पताल जनकपुरधाम में भोजन नली का इण्डोस्कोपिक द्वारा आपरेशन करने मेंकामयाबी मिली

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। प्रादेशिक अस्पताल जनकपुरधाम में भोजन नली में इण्डोस्कोपिकविधि द्वारा आपरेशन करने में सफलता मिली है।यह आपरेशन वरिष्ठ गैस्ट्रोलाजी डा.रामदेव चौधरी तथा उसकी टीम ने की हैं।भोजन नली के नस सूखने से रोगी को खट्टी डकार तथा खखार से खून आने लगता है।इससे नश फटने का भी डर रहता है।इसे मेडिकल साइंस में ईसोफेजियलभेरिसेज कहते हैं।ऐसे रोगी को प्रादेशिक अस्पताल में ओटीमा शल्य क्रिया किया गया।इसे डाक्टरी भाषा मेंभेरिसियल बैंडिंग कहा जाता है। डा.रामदेव चौधरी गैस्ट्रोलाजी के साथ मधुमेह तथा हृदय रोगी विशेषज्ञ भी है। महोतरी जिला के पिपरा गांव के 45बर्षीय डा.राम देव चौधरी किसान परिवार की पृष्ठभूमि से है। इस तरह के सफल आपरेशनमें कामयाबी होने पर प्रादेशिक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.राम नरेश पंडित ने बधाई दी है। इनकी जानकारी प्रादेशिक अस्पताल के प्रवक्ता डा.राम ज्ञान यादव ने दी हैं।