विशेष रक्तदान तथा सम्मान कार्यक्रम एक समारोह
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं “रक्तदाता सम्राट” और “राष्ट्रीय रक्त नायक ” से बिभूषित सर्वाधिक स्वयंसेवी रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य के प्रमुख आतिथ्य में नेपाल इलेक्ट्रिसियन संघ और इगल मेनपावर कन्सलटेन्ट के संयुक्त आयोजन में विशेष रक्तदान तथा सम्मान कार्यक्रम एक समारोह बीच इगल मेनपावर कन्सलटेन्ट के कार्यालय प्राङ्गण में सम्पन्न हुआ था ।

प्रमुख अतिथि नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने नेपाल इलेक्ट्रिसियन संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार दाहाल को रगत संकलन करनेवाला पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की शुभारम्भ किया था ।
राधेश्याम फुयाँल के संयोजन में आयोजित वह कार्यक्रम में सभापति नेपाल इलेक्ट्रिसियन संघ के अध्यक्ष प्रकाशकुमार दाहाल रहें थे विशेष अतिथियों में क्रमशः कृष्ण ढकाल, अध्यक्ष इगल मेनपावर कन्सलटेन्ट, अनिल भण्डारी, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज तरकेश्वर नगर समिति के सचिव, रेशम देवकोटा नेपाल बिद्युतीय ब्यवसायी महासंघ और दिवेशकुमार जैन, काठमाडौं बिद्युतीय ब्यवसायी संघ के रहें है ।
कार्यक्रम के सभापति एवं नेपाल इलेक्ट्रिसियन संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार दहाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित वह कार्यक्रम के सभापति एवं नेपाल इलेक्ट्रिसियन संघ के अध्यक्ष प्रकाशकुमार दहालद्वारा प्रमुख अतिथि प्रेमसागर कर्माचार्य को सम्मान–पत्र प्रदान करके सार्वजनिक सम्मान किया गया था । साथ में वह कार्यक्रम में महिला तथा पुरूष करके ४५ लोगों ने रक्तदान किया था ।
