‘एक भगवत गीता’ सिनेमा का ट्रेलर सार्वजनिक
काठमांडू, १६ भादव
नेपाली सिनेमा ‘एक भगवत गीता’ का ट्रेलर सार्वजनिक किया गया है । सार्वजनिक ट्रेलर में यौनिक अल्पसंख्यक लैंगिक समुदाय और मधेस की कथावस्तु को समेटा गया है ।
सिनेमा ‘एक भगवत गीता’ विभेद, समानता और न्याय का सन्देश देने का प्रयास कर रही है । सिनेमा में लीड रोल में विपीन कार्की हैं जो तीसरे लिंगी के रूप में दिखेंगे । सिनेमा में तीसरे लिंगी का चरित्र निभा रहे विपीन कार्की पितृसत्तात्मक सोच रखने वाले पात्र के विरुद्ध विद्रोह करते दिखेंगे । नायिका सुहाना थापा और नायक धीरज मगर के प्रेम सम्बन्ध और रोमान्स को भी ट्रेलर में समावेश किया गया । सिनेमा के कुछ अंश को जनकपुर के कुछ गाँवों में फिल्माया गया है । सिनेमा में अनुरागमान सिंह कुँवर, कवीर खड्का र संजोग रसाईली खलनायक पात्र में दिखेंगे । अन्तरजातिय प्रेमकथा में आधारित इस सिनेमा में विपीन कार्की, धिरज मगर, सुहाना थापा, कबीर खड्का, जेविस, जेविन श्रेष्ठ, पूजा जनकपुरवाली, संजोग रसाइली, मुकेश झा, अनुराग कुँवर, राम कैलाश ठाकुर, धिरज ठाकुर का अभिनय है ।
फिल्म के निर्माता सुनील कुमार थापा हैं तथा निर्देशन किया है झरना थापा ने । सिनेमा इसी भादव २९ गते को रीलीज होगी ।