सिन्धुपाल्चोक में जीप दुर्घटना होने से दो लोगों की मृत्यु ४ घायल

काठमांडू, १७ भादव
सिन्धुपाल्चोक को लामोसाँघु–जिरी सड़क खण्ड के पाँचकिलो नामक स्थान के नजदीक जीप दुर्घटना होने से दो लोगों की मृत्यु हुई है तथा चार लोग घायल हुए है । दोलखा से खाडिचौर की ओर जा रही बा १५ च ९३७० नम्बर की स्कारपियो गाड़ी आज सुबह साढेÞ तीन बजें अनियन्त्रित होकर ३०० मीटर नीचे सड़क पर गिर गई ।
दुर्घटना में गाडी चालक काठमांडू के नागार्जुन नगरपालिका–४ के निवासी ३६ वर्षीय उत्तम महर्जन और सिन्धुपाल्चोक के बाह्रबिसे नगरपालिका–७ घुम्थाङ के निवासी ४१ वर्षीय बलबहादुर खत्री की मृत्यु होने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सिन्धुपाल्चोक ने दी है ।
घायलों का उद्धार कर उपचार के लिए खाडिचौर स्थित सिन्धु सदाबहार अस्पताल में लाया गया जहाँ उपचार के क्रम में उत्तम महर्जन और बलबहादुर खत्री को डाक्टर ने आज सुबह सवा पाँच बजे मृत घोषणा की । दुर्घटना में रामेछाप की उमाकुण्ड गाँवपालिका–२ की ३७ वर्षीया संगिता बराईली, उनकी ८ वर्षीया लड़की युशा बराईली, रामेछाप के गोकुलगंगा गाँवपालिका–१ की ५५ वर्षीया डोल्मा शेर्पा और काठमांडू के नागार्जुन नगरपालिका–७ के १४ वर्षीय प्रमोद महर्जन घायल हैं ।