नेपाल भूभाग को चीन अपने क्षेत्र में नया नक्शा दिखाने राष्ट्रीय अभियान ने आपत्ति जतायी
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। चीन ने हाल में ही जारी किए नक्शा में नेपाल के हुम्ला,रसुआ तथा सिन्धुपालचौक के कुछ क्षेत्र को चीन के अंतर्गत नक्शा में दिखाए जाने पर राष्ट्रीय एकता अभियान ने आपत्ति जतायी हैं। राष्ट्रीय एकता अभियान के अध्यक्ष विनय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हुम्ला के भागेदारे नदी क्षेत्र में 6हेक्टेयर तथा कर्नाली नदी में चार हेक्टेयर जमीन चीन ने अपने नक्शा में दिखाया है।इसी तरह रसुआ को सान्जेन नदी,भुरजंग नदी तथा जम्बू खोला 6हेक्टर जमीन तिब्बत के केरूंग क्षेत्र में दिखाया है। सिन्धुपालचौक कराने खोला,मोटे खोला,संखुआ सभा में 9हेक्टर अपने क्षेत्र में दिखाया है। सरकार तथा राजनीति दल द्वारा इस पर चुप्पी साधने पर आपत्ति जताई है।