जनमुखी तथा सर्वसुलभ शिक्षा आज की आवश्यकता है –गृहमन्त्री श्रेष्ठ

काठमांडू, १८ भादव
उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा है कि –शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य को केवल कम्प्युटर बनाना नहीं है । रविवार विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि – शिक्षा के उद्देश्य केवल मनुष्य को कम्प्युटर बनाना मात्र नहीं है वरन अनुसन्धानात्मक,जनमुखी तथा सर्वसुलभ शिक्षा आज की आवश्यकता है । शिक्षा के गुणात्मक विकास पर जोड़ देते हुए उपप्रधानमन्त्री श्रेष्ठ ने कहा कि उसके लिए राजनीतिक और एकेडेमीक नेतृत्व को सही करना होगा । शिक्षा,विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री राई ने कहा कि मन्त्रालय, शैक्षिक निकाय और सरोकार वाला सभी के साथ बैठकर बातचीत, मन्थन एवम् सहकार्य से उचित मार्ग तैयार करना होगा ।