जनमत रक्तदान कार्यक्रम की ५७ वींं श्रृङ्खला में ३२ लोगों ने रक्तदान किया
नेपालगन्ज / (बाँके) पवन जायसवाल । जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका की आयोजन में किया गया त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में दो महिलाएँ सहित ३२ लोगों ने भाद्र १६ गते शनिवार रक्तदान किया ।

वह रक्तदान कार्यक्रम में पत्रकार, व्यवसायी, शिक्षक, विद्यार्थी, समाजसेवी, स्वास्थ्यकर्मी लगायत नियमित स्वयम्सेवी रक्तदाताओ्ं ने रक्तदान किया ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका और नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला कार्यसमिति के संयुक्त आयोजना में वह कार्यक्रम में जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके और अवधी पत्रकार संघ बाँके के अध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्राविधिक होमराज गिरी को रगत संकलन करनेवाली पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया था ।
जनमत की रजत वर्ष के अवसर पर २०६३ वैशाख २९ गते से “रक्तदान जीवनदान’ की उद्देश्य के साथ शुरु किया गया रक्तदान कार्यक्रम नियमित रुप में सञ्चालित “त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम” की ५७ वीं श्रृङ्खला में रक्तदान करनेवालों में नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके उपाध्यक्ष के मन बहादुर केसी (निशान), अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के प्रदेश प्रमुख तथा मेरो खुशी डट कम के सम्पादक शंकर प्रसाद खनाल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के सल्लाहकार समाजसेवी माधवराम वर्मा, नियमित रक्तदाताओं में सेन्टथोमस हाईस्ूुल की निमित्त प्रिन्सिपल स्वेता बज्राचार्य, पत्रकार चन्द्रेश्वरराज त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक कञ्चन बिसी, नियमित रक्तदाता नीरजमान श्रेष्ठ, लक्ष्मण कुमार वैश्य, पवन कुमार वैश्य, बिनोद कुमार बैश्य, गौतम प्रसाद पौडेल ने रक्तदान किया था ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके अनुसार दिनेश कुमार तमोली, पप्पु कुमार तमोली, घनश्याम कौशल, प्रशान्त तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, जय लाल पथिक धोबी, सञ्जय बढई, जानकी गावँपालिका वार्ड नं.–५ के पूर्व वडाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, जवाहर लाल वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिक्षकद्वय देवेन्द्र कुमार यादव, अशोक मौर्य, राधेश्याम अहिर, तीरथराम कुम्हार, कुलराज कुर्मी ने रक्तदान किया था ।
इसी तरह वह कार्यक्रम में बसन्त कुमार श्रेष्ठ, अफजल खान, ललितराम चौधरी, विवेक थारु, गोविन्द सोनी, डम्बर थापा लगायत ३२ लोगों ने रक्तदान किया था ।
वह कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी , सुनिल थापा मगर, सोम प्रसाद सापकोटा, होमराज गिरी, सञ्जय बढही, सुनिता कुमाई, प्रशान्त तिवारी, ज्ञानुराज बिसी, हिक्मत नेपाली, केशर सिंह डाँगी लगायत ने प्राविधिक सहयोग अन्य में आकाश जायसवाल और नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके के कोषाध्यक्ष मनमोहन वर्मा ने रक्तदान कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया था ।
वि.सं.२०६३ साल वैशाख से निरन्तर रुप में आयोजन करते आया है त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में ५७ वीं श्रृङ्खला तक करीब तीन हजार पिन्ट से अधिक स्वयम्सेवी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर चुके है ।
स्वास्थ्य विज्ञान के अनुसार नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में होनवाली आइरन ओभर लोड कम होती है और हृदयाघात होन की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होती है । आइरन अधिक होने के नाते से नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में मधुमेह और क्यान्सर रोग होने की सम्भावना कम होती है । इसी तरह रक्तदान करने के बाद में शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है रक्त प्रणाली पुनर्ताजगी भी होती है और रक्तदान जितना किया है वह रगत की मात्रा ४ साता के अन्दर तयार होती है । हरेक तीन तीन महीना के अन्तर में रक्तदान करने से शारीरिक रुप में भी स्फुर्ती आती है ।
