Sat. Oct 12th, 2024

आज का पंचांग: आज दिनांक 8 सितंबर 2023 शुक्रवार शुभसंवत् 2080

*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम्।।*
????????????????????
त्यक्त्वा सुदुस्त्यजसुरेप्सितराज्यलक्ष्मीं धर्मिष्ठ आर्यवचसा यदगादरण्यम्।
मायामृगं दयितयेप्सितमन्वधाद्
वन्दे महापुरुष ते चरणारविन्दम्।।
*ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यबकंयजामहे ॐ तत्सर्वितुर्वरेण्यं ॐ सुगन्धिंपुष्टिवर्धनम् ॐ भर्गोदेवस्य धीमहि ॐ उर्वारुकमिव बंधनान् ॐ धियो योन: प्रचोदयात् ॐ मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ॐस्व: ॐ भुव: ॐ भू: ॐ स: ॐ जूं ॐ हौं ॐ।।*
????????????????



*आज का पंचांग:-*
*आज दिनांक:- 8 सितंबर 2023 शुक्रवार*
शुभसंवत् :-2080
शाके:-1945
दक्षिणायन उत्तर गोल:
ऋतु:- *वर्षा*
माह:- भाद्रपद
पक्ष:- कृष्ण
तिथि:- *नवमी रात्रि 8:18 तक उपरांत दशमी*
नक्षत्र :- मृगशिरा दिन में 4:05 तक उपरांत आर्द्रा,
योग:- सिद्धि रात्रि 2:39 तक उपरांत व्यतिपात,
कारण:- तैतिल
सूर्योदय :-प्रातः 05:49
सूर्यास्त :- संध्या 06:11
सूर्य :- *पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे सिंह राशौ च सूर्य:,*

चंद्रमा :- *मिथुन राशौ चन्द्रः*
*आज का राहूकाल*
दिन में :-10:30 बजे से 12:00 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:—*
दोपहर 11:36 से 12:24 तक।
*आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजे के बाद से मात्र 24 मिनट ही मिल रहा है।*
वैसे सभी शुभ कार्य जिसका चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त सभी कार्यों के लिए शुभ होता है। वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए।
*दिशाशूलः-*
आज के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो जौ के दानें का भक्षण और घी का चंदन लगा कर प्रस्थान करें।
*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज दुर्लभ संयोग वाले वैष्णव श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत के पारणा के दिन प्रातः स्नान श्री गणेश, श्री लक्ष्मी नारायण श्री कृष्ण का अभिषेक पूजन पूर्वक अष्टमी व्रत का पारणा सबके सभी मनोकामनाओं के पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण होगा। और आज का नवमी गुरुवार व्रत सबके लिए सर्वोत्तम अधिकार, अपना राज्य वैभव प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम होगा। आज श्री अनंत विष्णु भगवान की पूजन के साथ श्री गणेश अथर्वशीर्ष, श्रीसूक्त एवं विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना और कराना सबके लिए अखंड सुख सौभाग्य आयु, आरोग्यता, विद्या बुद्धि, सन्तति सन्तान दायक एवं सबके सभी मनोकामनाओं के पूर्ति के लिए विशेष लाभकारी होगा।*

*????दैनिक राशिफल????*

*????????देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*आराकाशा विवाहोक्तम् यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।*????????

*????आज का दैनिक राशि फल????*
????मेष:-
आज आप थोड़े तनाव में रह सकते हैं। आज से आपको बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए। आराकाशा के अनुसार जीवनसाथी के साथ मधुरता रहेगी। आज आप कुछ ऐसा करने से बचें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े। इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं। राजनीतिक क्रिया-कलापों में सक्रियता काफी तेज होगी। नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य पूर्ण होने के आसार हैं। आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। विरोधियों पर आप काबू करने में सफल रहेंगे।
आप का ध्यान पुरानी गलतियों की तरफ बार-बार जाएगा। कार्यक्षेत्र में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए समस्या की जड़ को समझने का प्रयास करेंगे और उसको दूर करेंगे। वित्तीय मामलों में दिन कुछ खास नहीं है, उधार लेने की नौबत आ सकती है। कमीशन से जुड़ा काम करने वाले लोगों को लाभ होगा।

????वृष:-
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आराकाशा के अनुसार छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। किसी सरकारी काम के लिए जा रहे हैं तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना ना भूलें। परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान बना सकते  हैं। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा, कोई बड़ा प्रोजाक्ट हाथ लग सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। आज दिल खोलकर एक-दूसरे से बातें शेयर करें। माता-पिता या बड़ों के साथ किसी धार्मिक समारोह में जाएंगे, मानसिक शांति मिलेगी। बड़ों का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, आपका दिन मंगलमय होगा।
आप का मस्तिष्क बहुत क्रियाशील रहेगा। नूतन विचार कार्यक्षेत्र में नई जान फूंकने में सहायक बनेंगे। लोगों के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक उत्सव में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे। मित्रों का सहयोग कैरियर को बेहतर बनाने में सहायक बनेगा। आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा।

????मिथुन:-
आपका रूखा बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। आराकाशा के अनुसार अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।
आपमें हानि के डर से निर्णय लेने की शक्ति का ह्रास होगा। परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत ही एकमात्र हल है। अपनी बातों से उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर अपने काम को आसानी से निकाल पाएंगे। भूमि संबंधित सौदों में धन लगाने के लिए उपयुक्त समय है।

????कर्क:-
आराकाशा के अनुसार अगर आप अकेले हैं तो आपको आज अनेक प्रस्ताव मिल सकते हैं। वह व्यक्ति भी आज आपको प्रस्ताव भेज सकता है, जिससे आप आकर्षित रहे हैं पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। समय की प्रतीक्षा करें और किसी के प्रति आज गंभीर रूप से सोचने से बचें। आज आपका दिन मौज-मस्ती का है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। चिंता से मुक्ति का अनुभव करेंगे। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मक सूझ को निखार कर सकेंगे। आज महिला मित्रों से लाभ होना संभव है। मित्रों के साथ किसी प्राकृतिक पर्यटन स्थल पर जाने की योजना बन सकती है।
आप की अधिकारियों के साथ वाद-विवाद की आशंका बन रही है। नौकरी में ट्रांसफर की संभावना बन रही है। लंबी यात्रा हो सकती है, परंतु टिकट बुक कराने में कुछ गड़बड़ी आपका नुकसान कर सकती है, इसलिए सतर्क रहें। रिश्तेदारों की तरफ से गिफ्ट प्राप्ति की संभावना बन रही है।

????सिंह:-
इस दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आराकाशा के अनुसार आज आप हर चुनौती का ड़टकर सामना करेंगे। छात्रों को आज थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, मेहनत का फल जरूर मिलेगा। करियर संबंधी चुनाव के लिए आप गुरू से परामर्श ले सकते है। भाई-बहन के बीच में अनबन हो सकती है, गुस्से पर काबू रखें। दोस्त के साथ मिलकर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आपको लाभ होगा। माता की सेहत का खास ध्यान रखें, उन्हें ताजे फलों और हरी सब्जियों का सेवन कराएं। रोज सुबह सूर्य भगवान को नमस्कार करें।
आप को अपना संचित धन संभाल कर रखना चाहिए। पैसे को आर्थिक सलाहकार की मदद से ज्यादा फायदा देने वाली योजनाओं में लगाना लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट से आपको बचना चाहिए। व्यापार-व्यवसाय में ज्यादा पैसा लगाने से अभी बचें, मनी ब्लॉक हो सकती है।

????कन्या:-
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। आराकाशा के अनुसार ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।
आपका साझेदारी से संबंधित व्यवसाय के लिए मुश्किल भरा दिन रहेगा। बाल की खाल निकालने की प्रवृत्ति से बचें। ज्यादा बातचीत करना भ्रम की स्थितियों को निर्मित करेगा। हर परिस्थिति के सकारात्मक व नकारात्मक पहलू का विश्लेषण करने के बाद ही निर्णय करें। सफलता प्राप्ति के लिए समय का पाबंद बनना जरूरी है। धन संबंधित मामलों में दिन सामान्य है।

यह भी पढें   भारत सरकार द्वारा सहायता की दूसरी खेप प्रदान

⚖️तुला:-
आज धार्मिक आस्था बढ़ेगी। आराकाशा के अनुसार संतों का सान्निध्य प्राप्त हो सकता है। राजीनीति से जुड़ें लोगों को पद मिल सकता है। पारिवारिक माहौल यथावत रहेगा। प्रशासन से जुड़े लोग अधिक व्यस्त रहेंगे। अपरिचित व्यक्तियों पर विश्वास नहीं करें। बिगड़े संबंधों में सुधार आएगा तथा पुराने कार्य बनने से उत्साह एवं प्रसन्नता में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है।
आप अपने शेड्यूल को फॉलो करने की कोशिश करेंगे, परंतु उसके अनुरूप चल नहीं पाएंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बहुत ज्यादा बातचीत भ्रम की स्थिति पैदा करेगा। कूटनीतिक तरीके से परिस्थिति को सुलझाने का प्रयास करें। आर्थिक मामलों में कमाई के मुकाबले खर्चों की अधिकता रहेगी।

????वृश्चिक:-
आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। आराकाशा के अनुसार किसी भी काम को शुरू करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें। आज किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें, अपने गुस्से पर भी काबू रखें। नया फर्नीचर खरीदने के लिए दिन अच्छा है। आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा। आप काफी टेंशन फ्री फील करेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन बेहतरीन है, किसी प्रॉपर्टी के लेन-देन से आपको बड़ा फायदा हो सकता है। ऑफिस में बॉस से थोड़ी अनबन हो सकती है, सोच-विचार कर बात करें। गाय के घी का दान करें, मनोकामना पूरी होगी।
आप मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत पाएंगे। दूसरों पर दबाव बनाने की आदत रिश्तों को खराब करेगी। आपका ध्यान शेयर मार्केट और तुरंत धन बनाने संबंधित योजनाओं की तरफ ज्यादा बढ़ेगा। निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार की मदद जरूर लें।

????धनु:-
किसी भी क़ीमत पर अपना आपा न खोएँ, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है। आराकाशा के अनुसार अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे। एक बंटा हुआ घर बिखर जाता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आपका माता-पिता की सेहत पर ध्यान न देना ख़तरनाक साबित हो सकता है और उनकी बीमारी को लम्बा खींच सकता है। राहत के लिए तत्काल डॉक्टर की सलाह लें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें  क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
आप जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए उपयुक्त समय है। आलस्य से आज आपको बचना चाहिए। सही ढंग से काम करने से आपको विशेष नाम व मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक लिहाज से भी दिन अच्छा रहेगा।

यह भी पढें   जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने किया संसद भंग, २७ अक्तूबर को होगा चुनाव

????मकर:-
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है। आराकाशा के अनुसार राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। चली आ रही समस्या का निदान होगा। आज आपका सामाजिक जीवन बहुत सी गतिविधियों से भरा रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ खूब मजा करेंगे और साथ ही अपने काम में मिली सफलता का भी मजा लेंगे। इस समय का पूरा आनन्द लें क्योंकि बाद में आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी जरूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
आप की प्रभावशाली वाणी धन संबंधित मामलों में सफलता प्रदान करेगी। मार्केटिंग व लेखन से जुड़े जातकों के लिए अच्छा दिन है। आपके प्रयासों से कैरियर में सफलता मिलेगी। अहंकार से आपको आज बचना चाहिए। कागज बनवाने की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी। आर्थिक मामलों में दिन अच्छा है।

????कुंभ:-
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आराकाशा के अनुसार दोस्तों के साथ दिन मौज-मस्ती में बीतेगा। दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जाएंगे, पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी। प्रॉपर्टी के लेन-देन के लिए दिन शुभ है। बड़ों के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। साइंस के स्टूडेंट्स को आज कोई बड़ा रिसर्च प्रोजेक्ट मिल सकता है। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ यात्रा पर जाएंगे, ये यात्रा व्यर्थ की भाग-दौड़ साबित होगी। जीवनसाथी से किसी बात पर अनबन हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें, मन प्रसन्न रहेगा।
अपनी धन कमाने की शक्ति का पुनः विश्लेषण करेंगे। आज आपका ध्यान धन कमाने के नए स्रोतों की तरफ रहेगा। संचित धन को इस तरह से निवेश करेंगे, जो नियमित आय का स्रोत बन सके। परिस्थितियां आपके अनुकूल है। मनमाफिक सफलता मिलेगी।

????मीन:-
ज़्यादा पेट भरकर खाने से और मदिरा-सेवन या दुर्व्यसन से बचें। आराकाशा के अनुसार बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि यह आपके वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें।
आज अपने बारे में बात करना पसंद करेंगे। किसी भी मामले में बेबाक होकर अपनी बात आगे रख पाएंगे। विचारों की श्रंखला लगातार चलती रहेगी, जिसकी वजह से मानसिक शांति नहीं रहेगी। उच्च अधिकारियों से प्रमोशन के बारे में बातचीत हो सकती है। लाभ की परिस्थितियां बनेंगे।
????????????????????
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर मेरी विशेष प्रार्थना से अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*

*आप सबके सभी मनोकामना पूर्णता और सर्व साफल्यता लिए श्री राधे कृष्ण एवं महादेव से मेरी विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामना…*
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*

ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष आश्रम????*
*राजिस्टार कालोनी, पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना, बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया,बेतिया बिहार*
*व्हाट्सअप एवं संपर्क:-*
*9934428775*
*9431093636*

*????(अहर्निशं सेवा महे)????*
*व्हाट्सएप से हर समय आपके सेवा में:-*
*जबकि:- वार्तालाप का संपर्क समय:- प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक।*
*!!भवेत् सर्वेषां सर्वदा शुभ मंगलम्!!*



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: