आइसीसी महिला टि– २० नेपाल ने किया टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय

काठमांडू, २२ भादव नेपाल ने थाइलैंड के विरुद्ध टॉस जीतकर फिल्डिङ करने का लिया निर्णय नेपाल ने आइसीसी महिला टि–२० विश्वकप एशिया क्षेत्र चयन के सेमिफाइनल खेल में थाईलैंड से टॉस जीतकर फिल्डिङ करने का निर्णय किया है । कलालाम्पुर के यूकेएम वाइएसडी बाङ्गी में नेपाल की कप्तान रुबिना क्षेत्री ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिङ करने का निर्णय किया है और थाइलैंड को बैटिंग करने को कहा है ।
नेपाल की ओर से ११ में रुविना क्षेत्री (कप्तान), सीता रानामगर, इन्दु बर्मा, कविता कुँवर, कविता जोशी, पुजा महतो, बिन्दु रावल, काजोल श्रेष्ठ, अप्सरी बेगम, अश्मिना कर्माचार्य तथा खुशी डंगोल हैं ।