जी–२० मोदी के सामने लगे बोर्ड पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ का प्रयोग

काठमांडू, २३ भादव जी–२० शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’वन अर्थ वन फैमिली’ पर प्रमुखता से बात की है । उन्होंने मानव आधारित विकास करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ने हमेशा से इसे बढ़ावा दिया है ।
दिल्ली में हो रहे जी–२० देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी जब अपना उद्घाटन भाषण दे रहे थे तो कई लोगों का ध्यान उनकी मेज पर रखे बोर्ड पर जा रहा था । उनके सामने रखे बोर्ड पर ‘भारत’ लिखा था. अतीत में ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ‘इंडिया’ लिखा हुआ देखा जाता रहा है । कुछ ही दिनों पहले की बात है जब जी–२० सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र में ‘इंडिया’ की जगह ’भारत’ लिखा होने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था । शुक्रवार को ही संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि अगर भारत उसके पास औपचारिक मांग भेजता है और सभी औपचारिकताएं पूरी कर देता है तो वह संयुक्त राष्ट्र के रिकॉर्ड में ‘इंडिया’ का नाम ‘भारत’ कर देगा । कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कहा कि मोदी सरकार देश का नाम ‘इंडिया’ से बदल कर ‘भारत’ करना चाहती है.