एशिया कप –बारिश की वजह से रुके खेल को आज फिर से खेला जाएगा

काठमांडू, २५ भादव – एशिया कप २०२३ में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर–४का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में बारिश के खलल को देखते हुए रिजर्व–डे भी रखा गया है ।
एशिया कप २०२३ के सुपर–४ के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है । इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन २४.१ ओवरों के बाद जब टीम इंडिया २ विकेट के नुकसान पर १४७ रन बना चुकी थी तो बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा ।
अच्छी बात यह हुई की एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बारिश के खतरे को देखते हुए पहले ही इस मुकाबले के लिए रिजर्व–डे रखने का फैसला किया था, ताकि मैच को रद्द नहीं किया जा सके । यदि यह मुकाबला १० सितंबर को पूरा नहीं हो सका तो ११ सितंबर को खेल वहीं से शुरू किया जाएगा जहां पर मैच पिछले दिन रोका गया था । तो कल का बाकी खेल आज फिर वहीं से शुरु की जाएगी जहाँ से कल बारिश की वजह से रोका गया था । शुभमन और रोहित की जोड़ी ने टीम की धमाकेदार शुरुआत
की । बारिश की वजह से जब खेल को रोका गया उस समय विराट कोहली ८और केएल राहुल १७ रन बनाकर खेल रहे थे ।